
भावनगर टर्मिनस-अयोध्या कैंट उद्घाटक एक्सप्रेस का महेसाणा में भव्य स्वागत
यह पहली ट्रेन है जो मेहसाणा को रामलल्ला की नगरी अयोध्या से जोड़ती है।
अब सोमवार शाम को मेहसाणा वासी इस ट्रेन में जा सकेंगे और मंगलवार को अयोध्या पहुँच कर मंदिर दर्शन कर रात में इसीट्रेन से वापस लौट सकेंगे।
महेसाणा स्टेशन से माननीय सांसद श्री हरीभाई पटेल एवं महेसाणा से विधायक श्री मुकेशभाई पटेल और खेरालु से विधायक श्री सरदारभाई चौधरी के द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया।
आज, 3 अगस्त 2025 को भावनगर टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस का शुभारंभ माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और माननीय राज्य मंत्री उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण श्रीमती निमुबेन जयंतिभाई बांभणिया द्वारा भावनगर टर्मिनस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसी क्रम में, अहमदाबाद मंडल के महेसाणा स्टेशन पर भावनगर टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस के प्रथम आगमन पर एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यह क्षण महेसाणा वासियों के लिए अत्यंत खास रहा, क्योंकि यह ट्रेन पहली बार उनके स्टेशन पर पहुँची। इस ट्रेन की माँग महेसाणा क्षेत्र से लंबे समय से लोकसभा सांसद श्री हरिभाई पटेल द्वारा की जा रही थी, जो आज पूरी हुई। उन्होने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को यह ट्रेन को चलाने के लिए आभार प्रकट किया।
महेसाणा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा सांसद महेसाणा श्री हरिभाई पटेल, डीआरएम अहमदाबाद श्री वेद प्रकाश , महेसाणा से विधायक श्री मुकेशभाई पटेल, और खेरालु से विधायक श्री सरदारभाई चौधरी सहित अन्य गणमान्य अथितियों की उपस्थित में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया।
यह भावनगर से अयोध्या के लिए शुरू की गई पहली सीधी ट्रेन सेवा है, जो सौराष्ट्र क्षेत्र के साथ-साथ महेसाणा को सीधे उत्तर प्रदेश के पवित्र नगर अयोध्या से जोड़ती है। इस सेवा से महेसाणा और आसपास के यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए अब एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सीधा रेल यात्रा का विकल्प मिला है। यह ट्रेन क्षेत्र के श्रद्धालुओं और यात्रियों को सीधे अयोध्या तक पहुँचाएगी। अब महेसाणा क्षेत्र के नागरिक अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन हेतु सीधे ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी और धार्मिक पर्यटन को भी एक नया आयाम मिलेगा।
महेसाणा स्टेशन पर आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में GCMMF-अमूल और दूधसागर डेरी के चेयरमैन श्री अशोक चौधरी, महेसाणा बीजेपी के जिला प्रेसिडेंट श्री गिरीश राजगोर, रेलवे अधिकारियों, स्थानीय नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
